Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
Uttar Pradesh

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया ।

 धोरेरा में हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में अवंती बाई पार्क से जनेतपुर जैतापुर में रैली निकाली गई शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया ।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जनेतपुर ग्राम पंचायत धोरेरा में कार्यक्रम संपन्न हुआ है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कल्याण अधिकारी मनोज मिश्रा विशिष्ट अतिथि इकरार अहमद क्षेत्रीय युवा अधिकारी प्रधान बीडीसी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन योगाचार्य अजयदेव ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष मिश्रा ने बताया देश स्वतंत्रता दिवस की 69 मी वर्षगांठ को धूमधाम से मना रहा है इसी कड़ी में जनपद के विभिन्न स्थानों पर मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।

देश की आजादी मैं तमाम चिर परिचितयोद्धा शहीद हुए शाहिदो की याद में भारतवर्ष प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाता है लेकिन इस वर्ष भारत अमृत कल का महोत्सव की रूप में देशभर में स्वतंत्रता दिवस को मनाया जा रहा है, इस अवसर पर मिट्टी को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों को के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है, सरकार की मनसा है जिनके द्वारा हमें स्वतंत्रता मिली उसके बारे में हमारासमाज भी जाने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा कल्याण अधिकारी इकरार अहमद ने बतायाहमारा विभाग युवाओं के उत्थान के लिए प्रत्येक गांव में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल का गठन कर इन के माध्यम से सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाता है स्वतंत्रता दिवस पर जिले से लेकर गांव गांव तक अभियान चलाया जा रहा है वृक्षारोपण शहीदों के नाम कर उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है युवा भी उनके बनाए हुए पद चिन्हों पर चलें कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा 9 अगस्त से 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस तक जिले की गांव से लेकर जनपदीय कार्यक्रमों को संचालित किया गया।

शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया वीरोऔर शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण कराया गया अमृत काल के दौरान मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत शहीदों को नमन किया गया तथा पंच पद की शपथ दिलाई गई अमृत कालका आयोजन अनवरतकिया चलाया जाएगा इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत योगाभ्यास कराया गया रामलीला कलाकार भोले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कन्हैया का रूप रखकई परातों को अपनी उंगलियों पर घुमाया जिसकी वजह प्रशंसा की गई अधिकारियों ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान संजू राजपूत क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमलता राजपूत वरिष्ठ समाजसेवी अनुज यादव रामबाबू राजपूत पंकज सिंह मनीष कुमार सहित पीआरडी जवान सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


लक्ष्यसीमा पत्रिका के लिए गुरदीप सिंह की रिपोर्ट 

Post a Comment