Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
Firozabad

फिरोजाबाद: जसराना के गांव पर्दमन में नवोदय कोचिंग का हुआ शुभारंभ।

फ़िरोज़ाबाद -  लक्ष्य चला गांव की ओर,शिक्षा की अलख जगाने।


फिरोजाबाद: लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस ज्वांइट कमिश्नर भारत सरकार की प्रेरणा से अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती के सुअवसर पर ब्लाक जसराना के ग्राम नगला पर्दमन पर बुधवार को लक्ष्य टीम की तरफ से निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।


लक्ष्य ब्लाक संरक्षक माधौ सिंह तथा गजाधर सिंह ने फीता काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।जिलाध्यक्ष अनीश बाबू ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।ब्लाक अध्यक्ष सुमन राजपूत ने दो अक्टूबर को जसराना में आयोजित होने वाले विशाल शैक्षिक महाकुंभ तथा लक्ष्य प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।साथ ही बालिका शिक्षा पर चर्चा की।ब्लाक कोषाध्यक्ष रविकांत सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा चयन की विस्तृत जानकारी दी।सर्वेश कुमार ने सभी बच्चों को नियमित कोचिंग में पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान लक्ष्य टीम द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पुस्तक वितरण किया।लक्ष्य टीम ने छात्रों व ग्रामवासियों के साथ केक काटकर तथा मिष्ठान वितरण कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई।इस अवसर पर बृजमोहन,मनीष,पंकज,नीरज, सुधीर कुमार,भोजराज सिंह ,अमरतलाल, सुरेश चंद्र ,दयाराम , चोब सिंह, श्यामलाल ,भगवान सिंह, एवरन सिंह ,सीमा देवी, चांदनी देवी भामा देवी, सोनमती ,गीतम सिंह आरती, दया सिंह ....... आदि उपस्थित रहे।

संवादाता - सुनील निषाद टूंडला 

Post a Comment