सीएचसी शिबली में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, नोडल आधिकारी ने बताए लक्षण और उपचार
सीएमओ ने किया शिविर का उद्घाटन, नोडल अधिकारी की मौजूदगी में मरीजों का हुआ उपचार।
कानपुर देहात: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीएमओ एके सिंह ने किया । सीएचसी अधीक्षक डॉ. राशि जैन ने सीएमओ को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
मानसिक स्वास्थ्य शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. राजवीर ने मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मानसिक स्वास्थ्य रोगियों के बचाव एवं लक्षण पर चर्चा की। तथा मानसिक रोग के उपचार एवं निदान के बारे में बताया कि मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्राप्त किए जाने हेतु मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14 416 एवं 1800 891 4416 पर फोन करके मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं परामर्श 24 घंटे लिए जा सकते हैं l इसके साथ ही जनपद कानपुर देहात में जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 24 में मानसिक रोग चिकित्सक के द्वारा भी मानसिक रोग के लक्षणों वाले व्यक्तियों को दिखाया जा सकता है एवं उनका उपचार एवं निदान निशुल्क प्रदान किया जाएगा । दवाएं भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी l डॉक्टर अर्चना चौरसिया चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानसिक रोग के लक्षणों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि
मानसिक रोग के लक्षण नींद ना आना,देर से नींद आना, चिंता, घबराहट, उलझन रहना,याददाश्त में कमी ,उल्टा सीधा बोलना,अत्यधिक गुस्सा करना, नशे की लत लग जाना
सर दर्द, शरीर में भारीपन रहना,
आवश्यकता से अधिक सफाई रखना एवं एक ही कार्य को बार-बार करना,उदास या मायूस बने रहना, किसी कार्य में मन ना लगना, मन में आत्महत्या का विचार आना, बेवजह गाली गलौज करना,बेवजह शक करना,बुद्धि का कम विकास होना ,अन्य कोई असामान्य व्यवहार करना, सेक्स से संबंधित रोग इत्यादि लक्षण मानसिक रोग के होने पर होते है। उपस्थित मरीजों, आशाओं एवं आशा संगिनीयों एवं सीएचओ को उनके क्षेत्रों में ऐसे मरीजों को जागरूक करने के विषय में बताया गया। इसके साथ साथ सीएमओ द्वारा उपरोक्त लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श हेतु जिला चिकित्सालय में भेजे जाने हेतु मरीजों व्यक्तियों आशाओं को निर्देश दिए गया l मानसिक स्वास्थ्य शिविर में क्षय रोग के मरीजों का उपचार एवं निदान तथा टीवी रोग के मरीजों का उपचार एवं निदान मानसिक रोग के मरीजों का उपचार एवं निदान तथा सामान्य मरीजों का उपचार एवं निदान कराते हुए निशुल्क दबाएं वितरित की गई मानसिक स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र मे 39 मरीजों का उपचार किया गया। इसके अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य सेवा की ओपीडी 39 रही मरीजों का स्क्रीनिंग करके दवाएं निशुल्क वितरित की गई। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह हाइपरटेंशन मरीजों की स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही डॉक्टर ए पी वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रत्येक गुरुवार को मन चेतना दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, सिकंदरा, पुखरायां एवं हवासपुर में आयोजित किया जाता है। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ राशि जैन डॉ नेहा जैन, डॉक्टर अंकिता , डॉ, संध्या ड्रा राजू साहू जिला वित्त एवं लॉजिस्टिक परामर्शदाता स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी आशा आशा संगिनी आदि लोग उपस्थित रहे l
संवादाता कुलदीप सिंह