Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
फिरोजाबाद यूपी

फ़िरोज़ाबाद के अंजली हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत

 फ़िरोज़ाबाद के अंजली हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत । अस्पताल का स्टाफ मौके से फ़रार।

ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा पत्रिका 


फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड बम्बा चौराहे के समीप अंजली हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिवार में मातम सा छा गया।

 घटना की सूचना पर पहुंची थाना उत्तर पुलिस वहीं प्रसूता मृतक महिला वर्षा पति छोटू कुमार निवासी कायथा थाना  नारखी बताया जा रहा है। गाव के ही मदन नामक ब्यक्ति प्रसूता को भर्ती कराया था स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर एसीएमओ ने बताया कि हॉस्पिटल रजिस्टर्ड है। मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया। 



मगर सोचने वाली बात है कि रोजाना कहीं ना कहीं अवैध प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसूता की मौतौ का जिम्मेदार आखिर कौन है । वही अंजली हॉस्पिटल में स्टाफ हुआ फरार कई महिलाओं के ऑपरेशन के दौरान बेड पर ही छोड़कर हुए फरार एसीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेकर सभी प्रसूता महिलाऔ को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज भिजवाया जब प्रसूता महिलाओं को छोड़कर स्टाफ हुआ फरार थाना उत्तर पुलिस एवं एसीएमओ ने बॉडी को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया  थाना उत्तर  को तहरीर दे दी है


Post a Comment