Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
Uttar Pradesh

थाना जलालाबाद पुलिस को कार्यवाही के दौरान मिली बडी कामयाबी

थाना  जलालाबाद पुलिस को कार्यवाही के दौरान मिली बडी कामयाबी


संवादाता सतेंद्र कुमार गौतम शाहजहांपुर।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, जिसके कब्जे से  धोखाधडी करने के भारी मात्रा मे  कागजात , उपकरण व नगदी  बरामद

श्री अशोक कुमार मीना पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री संजीव कुमार बाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं श्री अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक श्री  प्रवीन सोलंकी  थाना जलालाबाद  के नेतृत्व में बडी सफलता प्राप्त हुई । 


              दिनांक 12.09.2023  को थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान समय करीब 20.00  बजे,  ग्राम वघापुर पंचायत भवन थाना जलालाबाद से अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी थाना कटरा जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया ।  जिसके कब्जे से भारी मात्रा में धोखीधडी करने  उपकरण  - 01 लैपटॉप मय चार्जर, एक मोटर साईकिल , 03 सिलाई मशीन, 129 पुरुष /स्त्री की फोटो,01 फर्जी अंगूठा क्लोन, बायों मैट्रिक मशीन, एक कैमरा, सैन्ट्रल गवर्नमेन्ट की  फर्जी मोहर, 17070/रुपये की नगदी, 01 मोबाइल फोन,  प्रेस विज्ञप्ति की छाया प्रति, परीक्षण हेतु ऑनलाईन प्रार्थना पत्र की छाया प्रति , 01रजिस्टर , आधार कार्ड , फोटो आदि सामान बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 689/2023 धारा 420/406/467/468/471 भादवी पंजीकृत  कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 

1-पंकज शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी थाना कटरा जिला शाहजहांपुर । 


बरामदगी का विवरणः


1) 01 लैपटॉप मय चार्जर,

2) 01 कैमरा, 

3) 01 बायों मैट्रिक मशीन, 

4) 01 फर्जी अंगूठा क्लोन,

5) 01 मोबाइल फोन,  

6) सैन्ट्रल गवर्नमेन्ट की  फर्जी मोहर,

7) 01इंक पैड 

8) एक मोटर साईकिल ,

9) 03 सिलाई मशीन, 

10) 17070/रुपये  नगद, 

11) 01- प्रेस विज्ञप्ति की छाया प्रति, 

12) परीक्षण हेतु ऑनलाईन प्रार्थना पत्र की छाया प्रति , 

13) 01रजिस्टर (जिस पर कार्ड धारकों के नाम पता ,मोबाइल नम्बर ,आधार कार्ड नम्बर व फोटो का विवरण अंकित है,) 

14) 29 आधार कार्ड मय फोटो

15) उ0प्र0 भवन एवं अन्य सनिर्माण ,कर्मकार कल्याण बोर्ड के 18 पहचान पत्र 

16) 8-नियोजन प्रमाण पत्र खाली व भरे हुये जिन पर ग्राम प्रधान कांकर कठा वि0 ख0 मिर्जापुर ,  ग्राम प्रधान अंजू देवी ग्राम पं0 भवानीपुर वि0ख0 निगोही, ग्राम प्रधान चांदनी ग्राम पंचायत चौकिया  वि0 ख0 कलान की मोहर मय हस्ताक्षर के  है । 

17) VSSY ट्रेनिग अटेन्डेन्स  सत्यापन लिस्ट   जिस पर 1 से 1952 तक क्रमांक पडे है जिस पर लोगों के नाम ,जन्म तिथि व मोबाइल नम्बर अंकित है ।  

18) महिला/पुरुष के 118 फोटो

19) 22 ई- श्रम कार्ड  

20) विश्ववर्मा  श्रम सम्मान योजना के 95 फार्म 

पूछताछ विवरण

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2023 को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  का एक नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ , जिसकी विज्ञप्ति 20/05/2023 को प्रकाशित हुई, मैने उसे पढकर सोचा कि इसके फार्म भरवाकर सिलाई मशीन सरकार द्वारा दिये जाने के नाम पर लोगों से  100-100 रुपये लिये जा सकते है, मैने गांव -गांव जाकर 1952 व्यक्तियों के फार्म भरकर लिस्ट तैयार की थी, जिनसे मे अब तक 100-100 रुपये ले चुका हूं, उसके वाद मैने सोचा कि  06 दिवसीय  प्रशिक्षण तथा 10 हजार रुपये लेकर सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के नाम पर फिर से इनका रजिस्ट्रेशन कराकर इन लोगों से 100-100 /रुपये लिये जा सकते है। इसी योजना के उद्देश्य से आज में ग्राम पंचायत वघापुर स्थित पंचायत भवन मे आया  और ग्राम प्रधान को बताया कि सरकार की योजना है कि यह 06 दिवसीय प्रशिक्षण है  , वाद प्रशिक्षण  प्रमाण पत्र दिया जायेगा और प्रत्येक को सरकार द्वारा एक एक सिलाई मशीन मुफ्त में  दी जायेगी। और मैने यह कार्य शुरु कर दिया। इसके लिए मैने सैन्ट्रल गवर्नमेन्ट की फर्जी मोहर , फर्जी अंगूठा का क्लोन , अपने नाम से अलग अलग फर्जी 03 आईडी  कार्ड  बना रखे है, जिन्हे मै अलग अलग गांव जाकर गले मे डाल लेता हूं जिससे लोगों को लगे की मै सरकारी विभाग से आया हूं , मै लगभग 4 लाख रुपये की ठकी कर चुका हूं। यह रुपये  जो मुझसे बरामद हुये है मेरे द्वारा आज लोगों से की गयी धोखाधडी के है।  100-100 रुपये लेने से किसी के द्वारा मुझ पर शक भी नही हुआ, लोग 100-200/रुपये मे सिलाई मशीन मिलने के लालच में  आकर  मुझे आसानी से 100-100/रुपये दे देते थे, इस तरफ से मुझे अच्छा मुनाफा हो जाता है, मैने  कुछ पैसा मौज मस्ती मे खर्च कर दिया है। 

पंजीकृत अभियोग  का विवरण

मु0अ0सं0 689/2023 धारा 420/46/467/468/471 IPC 

गिरफ्तारी करने वाली टीमः

1. प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

2. उ0नि0 श्री रामलखन   थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

3. हे0का0 517 नरेश   थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

4. का0  1740 धर्मवीर  थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

Post a Comment