Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
कानपुर देहात

कानपुर देहात: विकास भवन में हरी झंडी दिखाकर पोषण माह का किया शुभारंभ।

 👉हरी झण्डी दिखाकर पोषण माह सितम्बर 2023 का किया गया शुभारम्भ।


संवादाता कुलदीप कुमार।

कानपुर देहात: निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र० लखनऊ के माध्यम से प्राप्त निर्देश कम में एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, कानपुर देहात के कुशल मार्ग दर्शन में जनपद के विकास भवन परिसर में दिन मंगलवार को जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर पोषण माह सितम्बर 2023 का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें बाल विकास परियोजना अकबरपुर एवं शहर स्लम की आँगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा सुपोषण पर एक रैली भी आयोजित की गयी तथा पोषण रथ भी प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया।

इस अभियान में समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय एवं प्रयास से पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणो यथा गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जनजागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में इस वर्ष के राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य फोकस अंर्तविभागीय कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुए समेकित रूप से पोषण सम्बन्धी गतिविधियाँ वृहद स्तर पर आयोजित की जानी है।

इस अवसर पर राकेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, रिद्धी पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रामेश्वर पाल बाल विकास परियोजना अधिकारी अकबरपुर, धमेन्द्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सरवनखेड़ा सहित कार्यकत्रियों उपस्थित रही।

Post a Comment