Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
कानपुर देहात

कानपुर देहात: हॉकी प्रतियोगिता में विद्यालयों ने लिया प्रतिभाग।

👉 खेल सप्ताह के आठवें दिन  हॉकी प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।



संवाददाता कुलदीप कुमार।

कानपुर देहात खेल सप्ताह के आठवें दिन 28 अगस्त को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में जनपद के 8 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उदघाट्न अपर जिलाधिकारी  न्यायिक अमित कुमार राठौर द्वारा किया गया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल कराना एक अच्छी विधा की शुरुआत है, जिससे बच्चों में एक नयी ऊर्जा का विकास हो एवं पुरानी खेलों की परम्पराय कायम रहे,  इसके लिए क्रीडाधिकारी की प्रशांसा की।

हॉकी प्रतियोगिता में पहला मैच नवोदय विद्यालय एवं सुन्दारा पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सुन्दारा पब्लिक स्कूल के अनुज के गोल से टीम सेमी फाइनल में पहुंची  व दूसरे मैच में पुलिस लाइन और जसवन्त स्मारक पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। जिसमे पुलिस लाइन के वेदज्ञ व बॉबी के गोल की बदौलत टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में ब्राईट एन्जल व आर०पी०एस० स्कूल के बीच हुआ। जिसमे आर०पी०एस० के सत्यम के 1 गोल से टीम विजय होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया प्रतियोगिता के आखिरी मैच अर्जुन दास एवं माउन्टेन व्यू पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें अर्जुन दास के शिवम की बदौलत टीम 1 गोल से सेमीफाइनल में पहुची। दोनो सेमीफाइनल मैच 29 अगस्त 2023 को अपराहन 2:00 बजे एवं फाइनल मैच सायं 4 बजे से खेला जाएगा । हॉकी प्रतियोगिता में निर्णायको की भूमिका में माधव मिश्रा, एवं आयुष रहे। इस अवसर पर आसीम खान अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सुन्दारा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रशिक्षक रंजय यादव, विजय गुप्ता, कृष्ण कांत यादव और स्कूलों के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment