Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
कानपुर देहात

कानपुर देहात: आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत द्रुत कार्यबल ने हर घर तिरंगा अभियान निकाली रैली।

आगामी स्वतंत्रता दिवस के अंर्तगत जन-जन में राष्ट्रवाद की भावना हर घर तिरंगा अभियान तहत बी / 104 द्रुत कार्य बल ने बांटे 600 से ज्यादा तिरंगे।




कानपुर देहात:- अलीगढ़ से आयी 104 द्रुत कार्य बल की कंपनी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत कानपुर देहात के अकबरपुर  कस्बा में राष्ट्र जागरण कार्यक्रम चलाया एवं आम जनों में 600 से अधिक तिरंगे वितरित किए। इस मौके पर द्रुत कार्य बल के कमांडिंग ऑफिसर गोविंद कटियार ने बताया कि किसी भी देश की एकता और अखंडता को कायम रखने उसे विकसित और उसे सशक्त बनाने में राष्ट्रवाद की भावना सूत्रधार का काम करती है और राष्ट्रवाद केंद्रित और चलित होता है एक प्रतीक चिन्ह से और वह प्रतीक है हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारा तिरंगा ।  उन्होंने लोगों को जाति धर्म मत मजहब से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना से उत्प्रोत होकर तिरंगे के प्रति समर्पण भाव रखने को आग्रह किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान द्रुत कार्यबल के निरीक्षक महेश चंद्र मीणा, निरीक्षक बृजेश कुमार, निरीक्षक बच्चन सिंह एवं उनके 60 से अधिक  पुलिस व महिला जवान उपस्थित रहे, साथ ही कानपुर देहात के पुलिस बल के जवान भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए नजर आए ।

कानपुर देहात से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट।

Post a Comment