फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण, फिरोजाबाद द्वारा उपाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान में आज टूण्डला क्षेत्र में 02 अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
1. उपाध्यक्ष महोदय के ध्वस्तीकरण आदेश दिनांक 23.03.2023 के अनुपालन में वाद संख्या-55/2022 वि0प्रा0 बनाम श्री मदन मोहन, संजीव कुमार, राजीव कुमार पुत्रगण श्री पूरन सिंह एवं श्री ताराचन्द्र, गाटा संख्या-26, मीजा अलावलपुर, रामश्री इन्टर कालेज के सामने, परतापुर मार्ग टूण्डला द्वारा बिना अनुज्ञा प्राप्त किये स्थल गाटा संख्या-26, मौजा- अलावलपुर परतापुर मार्ग पर रामश्री इन्टर कॉलेज एवं मा० काशीराम आवासवी योजना के लगभग सामने राधाकृष्ण एन्क्लेव, एटा रोड, टूण्डला पर लगभग 8000.00 वर्गमी० भूमि पर बिना स्वीकृत तलपट मानचित्र के अवैध प्लॉटिंग कार्य किये जाने के विरूद्ध विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। ध्वस्त की गयी भूमि का मूल्य लगभग रू0 6.40 करोड़ एवं निर्धारित दर से बाह्य विकास शुल्क लगभग रू0 76.00 लाख आंकलित है।
2. उपाध्यक्ष महोदय के व्वस्तीकरण आदेश दिनांक 23.03-2023 के अनुपालन में बाद संख्या-114/2022 विप्रात बनाम श्री दीपक गौतम व श्री देवान्शू कुमार, निवासी- फिरोजाबाद द्वारा बिना अनुज्ञा प्राप्त किये स्थल बसई गांव के समीप, मौजा- बसई, टूण्डला ( फिरोजाबाद) लगभग 10 बीघा भूमि के क्षेत्रफल में सड़के डालकर अवैध कालोनी में विकास कार्य किये जाने के विरूद्ध विकास प्राधिकरण अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। व्यस्त की गयी भूमि का मूल्य लगभग रू0 8.00 करोड़ एवं निर्धारित दर से बाह्य विकास शुल्क लगभग रू0 76.00 लाख आंकलित है।
उपरोक्त अवैध कालोनियों बिना मानचित्र स्वीकृत कराये विकसित की जा रही थीं, जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 16.08.2023 को उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में भारी पुलिस बल सहित श्री राजेन्द्र कुमार, प्रभारी सचिव, विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में व्यस्त कराया गया। उ०प्र० शासन की अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की शीर्ष प्राथमिकता के क्रम में अवैध कालोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी। अनाधिकृत कालोनी का ध्वस्तीकरण के समय श्री प्रमोद कुमार, श्री राकेश कुमार तोमर, श्री प्रदीप कुमार अभियन्तागण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।