Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
औरैया यूपी

औरैया जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार लैब का किया गया भ्रमण

 औरैया जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार लैब का किया गया भ्रमण।


संस्था यूनिसेड द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जिलाधिकारी ने की सराहना ।


राष्ट्रीय आविष्कार लैब में मौजूद जिलाधिकारी



दिबियापुर। राजकीय कन्या विद्यालय दिबियापुर के प्रांगण में ग्रीन दिबियापुर अभियान के कार्यक्रम में जिलाधिकारी  नेहा प्रकाश और उनके साथ उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित हुए।इसी दौरान विद्यालय प्रांगण में यूनिसेड और गेल (इंडिया) लिमिटिड , पाता के आर्थिक सहयोग से स्थापित राष्ट्रीय आविष्कार लैब में जिलाधिकारी द्वारा विजिट किया गया। उन्होंने संस्था यूनिसेड के द्वारा जनपद औरैया व अन्य जिलों एवम 11 राज्यों में चल रहे कार्यक्रम के बारे में बारीकी से समझा। उनको युनिसेड टीम के द्वारा जनपद औरैया के 230 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल सोलर स्मार्ट क्लास और 5 विद्यालयों में संचालित गेल हरित शिक्षा संसाधन केंद्र की जानकारी दी गई। सोलर स्मार्ट कक्ष के लिए दिए जाने वाले उपकरणों जैसे कि सोलर पैनल, बैटरी , इन्वर्टर, प्रोजेक्टर , विज्ञान और गणित किट के बारे में भी बताया गया। जिसको जिलाधिकारी द्वारा लैब  में देखा और समझा गया। इस दौरान गेल ग्रीन एजुकेशन की योजना के तहत दिए गए सोलर पम्प, बायो डाईजेस्टर , सोलर प्योरीफायर , पुस्तकालय, रसायन मुक्त सब्जी वाटिका के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्होंने लैब में भी बच्चों के प्रोजेक्टर क्लास को देखा और उसकी गुणवत्ता को परखा। लैब में ही विद्यालय के बच्चों ने जिलाधिकारी नेहा प्रकाश से अपने - अपने प्रश्न पूछें और उन्होंने बच्चों के प्रश्नों के जवाब देकर बच्चों संतुष्ट भी किया। लैब में जिलाधिकारी द्वारा संस्था यूनिसेड द्वारा नए कार्यक्रम कुपोषण मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करने की भी बात कही गई। जिलाधिकारी ने यूनिसेड संस्था द्वारा जनपद औरैया में चल रहे कार्यक्रम और योजनाओं की काफी प्रशंसा की और यूनिसेड टीम का उत्साहबर्द्धन भी किया। इस दौरान संस्था से जुड़े लोग शामिल रहे।


प्रतिनिधि मण्डल कानपूर 

गुरदीप सिंह लक्ष्य सीमा मासिक पत्रिका 

Post a Comment