Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
कन्नौज यूपी

सिकंदरपुर नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक हुई सम्पन्न

सिकंदरपुर नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक हुई सम्पन्न


संवाददाता-दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज


कन्नौज की सिकंदरपुर नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक संपन्न हुई इसमें सिकंदरपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह को ₹65 लाख का वित्तीय अधिकार दिया गया नगर पंचायत की आय बढ़ाए जाने के लिए चर्चा की गई सरकारी पे जल व मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर विचार किया गया डेड बॉडी फ्रीजर को लेकर विचार किया गया नगर पंचायत के वाहनों से यूजर चार्ज लेने की चर्चा की गई अतिक्रमण भूमि को खाली कराए जाने के लिए विचार किया गया जो नगर पंचायत में सरकारी भूमि पड़ी है उन पर लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है उसको खाली कराने के लिए विचार किया गया नगर पंचायत में पानी की नई टंकी बनाने का विचार किया गया इंदिरा नगर मोहल्ले में बारात घर बनाने को लेकर विचार किया गया कान्हा गौशाला में किसानों को भूसा दान करने के लिए प्रचार करने के लिए विचार किया गया विश्व पर्यावरण के अवसर पर सिकंदरपुर नगर पंचायत चेयरमैन ने नवीन कार्यालय में पौधरोपण किया शपथ ली गई कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।


बोर्ड की बैठक सभासद ने उठाई बार्ड की समस्याएं 



सिकंदरपुर नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक में समस्याओं का लगा अंबार,बार्ड संख्या 10 में भगत सिंह नगर सभासद दुर्गेश रतन गुप्ता ने बोर्ड की बैठक में बार्ड केई समस्याएं रखी,सभासद दुर्गेश रतन गुप्ता ने बोर्ड की बैठक में लिखित शिकायत की कहा कि भगत सिंह नगर में 9 हैंडपंप है जिसमे 2 हैंडपंप से पानी निकल रहा है 7 हैंडपंप खराब पड़े है सड़के टूटी पड़ी है नालियां टूटी पड़ी है बरसात में पानी सड़को पर बहता है भगतसिंह नगर में बारात घर के पास कूड़े के ढेर लगे बदबू आती है बातावरण प्रदुषित रहता है।

Post a Comment