ट्रेन के गेट से यात्री गिरा घायलावस्था में मिनी पीजीआई हुआ रेफर।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज। औरैया।
दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर बीती रात अछल्दा व पाता रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के गेट से यात्री देखने लगा ।उसी समय झारखंड निवासी एक यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया। गंभीर घायलावस्था में उसे प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 23 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी नवदिह थाना पीएम जौहरी जिला चत्रा झारखंड बीती रात कानपुर से दिल्ली को जा रही 12938 गरवा एक्सप्रेस से अहमदाबाद नौकरी करने जा रहा था तभी दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर अछल्दा व पाता रेलवे स्टेशन के बीच खंबा नंबर 1112/ 26 व 1112/ 24 के बीच ट्रेन के गेट से पैर फिसलने से उसी समय वह यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री का साथी राजू कुमार ने ट्रेन से गिरता देख ट्रेन की चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया घायल अवस्था मे साथी ने रेलवे ट्रेक से हटा लिया। घटना की सूचना ट्रेन चालक द्वारा स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी होने पर स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई जिस पर आरपीएफ फफूंद के उप निरीक्षक दिनेश सिकरवार सिपाही मनीष कुमार संत कुमार शर्मा के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक डॉ ललित मोहन ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है। स्टेशन मास्टर ने बताया है कि ट्रेन के गार्ड द्वारा प्रेशर पाइप सही कर ट्रेन को रवाना किया गया।