Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
औरैया यूपी

औरैया: पुलिस ने चोरी घटना का किया खुलासा, अभियुक्त पास से कार बरामद

 

संवादाता गुरदीप सिंह।

औरैया। थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को मय चोरी की कार के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी नगर महेन्द्र प्रताप के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर रामसहाय पटेल के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम को सोमवार 11 सितंबर 2023 को गश्त/चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पंजीकृत चोरी के मुकदमा से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ सौरब सिंह पुत्र रन्धीर सिंह निवासी सहारा थाना किरावली जनपद आगरा इस समय समाधान पुर्वा से करीब 100 मीटर आगे औरैया की तरफ गिट्टी प्लांट के पास खडा है। जल्दी करें तो पकडा जा सकता है।

        पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ सौरब सिंह पुत्र रन्धीर सिंह निवासी सहारा थाना किरावली जनपद आगरा को समय करीब डेढ़ बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से चोरी के मुकदमा से संबंधित एक अदद कार यूपी 76 एए 0071 बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि बताया कि साहब यह गाडी 05 अक्टूबर 2021 को शाम के समय मैने अपने साथी शिव प्रकाश सिंह उर्फ शिवा चौधरी उर्फ देवेन्द्र सिंह राणा पुत्र अन्नू चौधरी निवासी कछपुरा थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा के साथ मिलकर सेहुद मन्दिर के पास दिबियापुर औरैया से चोरी की थी। आज में अन्य गाडी खडी होने के स्थानों पर चोरी करने के लिए रैकी करने आया था, वह गाडी सुरक्षित स्थान पर खडी करने की फिराक में था कि साहब आपने पकड लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ सौरब सिंह पुत्र रन्धीर सिंह निवासी सहारा थाना किरावली जनपद आगरा व वांछित अभियुक्त शिव प्रकाश सिंह उर्फ शिवा चौधरी उर्फ देवेन्द्र सिंह राणा पुत्र अन्नू चौधरी निवासी कछपुरा थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा (थाना उदयपुर जनपद राजस्थान द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया) गिरफ्तार करने वाली टीम म0उ0नि0 पूजा सोलंकी मय टीम रही।

Post a Comment