Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo


Default Image

timeago

Related Posts

×
औरैया यूपी

औरैया: आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों लेकर मुख्यमंत्री नाम डीएम को सोपा ज्ञा…

 आपूर्ति कार्यालय में दलाल कोटेदार समेत आम जनता का आर्थिक और मानसिक शोषण करते हैं

संवादाता गुरदीप सिंह।

औरैयाआदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने कोटेदारों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह राजावत के नेतृत्व में रघुराज सिंह यादव, सुनील कुमार यादव, धनीराम राजपूत, गजेंद्र सिंह दोहरे, राम विलास, उपेंद्र सिंह, जमुना प्रसाद आदि एसोसिएशन के के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को सौंपे ज्ञापन में कोटेदारों को खाद्यान्न एवं चीनी पर 300 प्रति कुंतल लाभ न दिए जाने के साथ 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिए जाने, 2001 से बकाया एपीएल बीपीएल अंत्योदय एमडीएम आंगनबाड़ी आदि का बकाया एवं व्यय का भुगतान पूर्व में जारी शासनादेश दिनांक 5 जुलाई 2014 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य वस्तु निगम के द्वारा कराए जाने, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में परिवहन ठेकेदारों द्वारा कोटेदारों की अधिकतम दुकानों तक खाद्यान्न नहीं पहुंचा जा रहा है। 5 से 7 किलोमीटर की दूरी के बावजूद परिवहन ठेकेदारों द्वारा धर्म कांटे पर ही दिया जा रहा है जिसे कोटेदार अपने व्यय पर दुकान तक ले जा रहे हैं। जिसका शासन द्वारा संज्ञान लेकर जनहित में कोटेदार की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाया जाए।

ई-पास मशीनें कोटेदारों को किस शर्त पर दी गई हैं। आदेश कोटेदारों को उपलब्ध कराया जाए। जिससे कंपनियों के इंजीनियरों द्वारा किए जा रहे सिम कार्ड रिचार्ज एवं मशीनों की मरम्मत की सुविधा आदि के नाम पर हो रहा कोटेदारों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण बंद कराया जाए। आपूर्ति कार्यालय में प्राइवेट दलालों का अधिकांश जनपदों में बोलबाला है जो कोटेदारों व आम जनता का राशन कार्डों के नाम पर आर्थिक एवं मानसिक शोषण करते हैं। ऐसे में शासन जल्द संज्ञान लेकर समस्या का निराकरण कराए। डीएम नेहा प्रकाश ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास भिजवाने का संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिया।

Post a Comment