ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।
फिरोजाबाद: टूंडला रेलवे स्टेशन पर बनारस -नई दिल्ली एवं पुरी - आनन्द विहार ( टर्मिनल) नीलांचल एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति की हे जिससे मंडल के कई शहर के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इन ट्रेनों की ठहराव से टूंडला क्षेत्र के अलावा एत्मादपुर,जलेसर, एटा क्षेत्र के रेल यात्रियों को भी लाभ मिलेगा तथा धार्मिक स्थल पुरी एवं वाराणसी दर्शनार्थियों को ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी
Tags
फिरोजाबाद यूपी