Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
फिरोजाबाद यूपी

फिरोजाबाद: टूंडला थाना परिसर ने कांवर यात्रा को लेकर की पीस कमेटी की बैठक।

 कांवर यात्रा को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक




टूंडला l सावन मेला व कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कोतवाली नगला सिंघी परिसर में पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष कृपाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।m

बैठक में ग्राम प्रधान समेत तमाम संभ्रात लोग शामिल हुए। बैठक मे थानाध्यक्ष ने कहा कि सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर अगर कहीं कोई विवाद हो तो बताएं ताकि समय रहते उसे निपटा लिया जाय। अगर कोई भी विघ्न डालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसे सख्ती से निपटेगी। सावन मेला व कांवड़ यात्रा शांति से निपटे इसके लिए पुलिस सक्रिय है और हर स्थिति पर नजर रखे है।

पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि  कांवड़ यात्रा पर कहीं कोई भी समस्या हो तो अवगत कराएं  थानाध्यक्ष ने बताया कि 10   जुलाई को कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है। इसलिए शांति समिति बनाकर उसे सेवा भाव से पूर्ण कराया जाये।

इस अवसर  साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। गदलपुरा व नगला गार्डन में पुलिस चौकी व सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई के निर्देश दिए इस मौके पर हरिओम प्रधान,देवकरन दिलावर, महेंद्र सिंह निषाद, विक्रम सिंह,जेपी रावत, निहाल सिंह, उमाशंकर, रामनिवास, योगेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित थे।


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यासीमा न्यूज।

Post a Comment