Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
Rajniti

निषाद महा सम्मेलन आगरा में 23 को

 निषाद महा सम्मेलन आगरा में 23 को

समाज कल्याण विकास सेवा समिति के पदाधिकारी भी पहुंचेंगे 

टूंडला : समाज कल्याण विकास सेवा समिति की बैठक बजहेरा में आयोजित की गयी ।



बैठक में समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझवार ने कहा कि सभी स्वजातीय बंधुओ को आगरा के मनोहरपुर स्थित एकलव्य बाटिका में आयोजित निषाद महा सभा में सम्मिलित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठानी है देवकरन दिलावर ने कहा कि यूपी सरकार निषाद समाज के साथ किये वादे के अनुसार अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बना रही है जबकि मझवार व तुरहा के नाम से प्रमाण पत्र बनाये जाते थे वह भी बंद कर दिए अब निषाद समाज चुप बैठने वाला नहीं 23 जुलाई आगरा निषाद महा सम्मेलन में रणनीति बनाकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करना होगा l

लीलाधर एडवोकेट ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियाँ शराब, मृत्यु भोज, बाल विवाह जैसे अन्य कुरीतियों का समाज संकल्प लेकर व्यर्थ पैसा बर्वाद न करते हुए समाज सेवा, गरीब कन्याओँ की पढ़ाई, गरीब कन्याओँ की शादी जैसे सामाजिक कार्य की योजना बनाई जाएगी इस मौके पर डा ओसपाल सिंह, रविशंकर, प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, रामवीर सिंह सत्यार्थी, रामनिवास, सेवाराम, इंद्र सिंह, पूरन सिंह, नारायण शास्त्री, धनीराम, गंगाराम, दीपक रावत, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे l

बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह मझवार व संचालन नारायण शास्त्री ने किया

Post a Comment