Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
कन्नौज यूपी

कन्नौज: प्रधान ने 101 पीपल के पौधे लगवाए

 प्रधान ने 101 पीपल के पौधे लगवाए




संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज।

छिबरामऊ ब्लाक क्षेत्र के बिर्रा ग्राम पंचायत में प्रधान प्रदीप राजपूत ने पीपल के 101 पौधे लगाए। उन्होंने पीपल के पौधे लगाकर इनके रख-रखाव का संकल्प भी लिया। ग्राम प्रधान प्रदीप राजपूत ने अपनी ग्राम पंचायत में हवन पूजन करके बुजुर्गों व कन्याओं के हाथों से पीपल का पौधा लगवाकर शुभारंभ किया 101 पीपल के पौधों से क्षेत्र में आयेगी खुशहाली आपको बता दे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ पीपल का पेड़ होता है इंसान के अंदर चाहत और लगन होनी चाहिए और जनसेवक अगर तो प्रधान प्रदीप राजपूत जैसा हो

मामला छिबरामऊ ब्लाक के बिर्रा ग्राम पंचायत का है यूपी सरकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यूपी ने 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य देकर पौध रोपण की शुरू की इसी क्रम में 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य कन्नौज जनपद को भी मिला कन्नौज जनपद के सभी ब्लाकों में ग्राम प्रधानों के सहयोग से ग्राम पंचायत में पौध रोपण कराया गया सरकार के सपने को साकार करने के लिए सरकारी वृक्षों का वृक्षारोपण कराया गया तो वही छिबरामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिर्रा में ग्राम प्रधान प्रदीप राजपूत ने अपने निजी सहयोग खर्चे से 101 पीपल के पौधों का पौधरोपण कराया हवन पूजन के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत हुई प्रधान प्रदीप राजपूत सचिव सरद यादव व गांव के बुजुर्ग और छोटी कन्याओं को पीपल का पौधा पकड़ा कर वृक्षारोपण की शुरुआत की और प्रधान ने कहा हमारे ग्राम पंचायतों का 101 पीपल के पौधों का रोपण कर दिया गया है क्षेत्र में खुशहाली और ठंडी हवा और ऑक्सीजन मिलेगी जिससे आसपास का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा जब वातावरण स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां नही होगी पीपल के पौधों का वृक्षारोपण करने के बाद प्रधान ने गांव के बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया,इस मौके पर हवन पूजन शास्त्री कप्तान ने किया,प्रधान प्रदीप राजपूत को आशीर्वाद देकर ग्राम वाशियो ने सराहना की।आँचल नैंसी,गोविंद कश्यप,विपिन शर्मा,राजवीर कश्यप,सोनू राजपूत,बाबा मेघनाथ,अजय सिंह बाबा,ओम प्रकाश बाबा,रामबाबू मास्टर,प्रमोद कुमार ,श्याम लाल,राम सिंह मुनेश्वर मास्टर आदि ग्राम वाशी मौजूद रहे।

Post a Comment