Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
औरैया यूपी

चोरों के डर से सहमा प्रधान परिवार, मिल रही धमकी

चोरों के डर से सहमा प्रधान परिवार, मिल रही धमकी 


औरैया-अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर तुमरिया में दिन शुक्रवार को  करीब 10 बजे से चोर का आना शुरू हो जाता है ।और वो नहर पर खड़े होते हैं।उसके बाद में लोगो के घरों में घुस कर चोरी और मडर के इरादे से गांव में घुसने का रोज प्रयास करते है ।और प्रधान के घर से लेकर शिवम सिंह प्रधान प्रतिनिधि के घर तक यह सिलसिला करीब 2 महीने से चल रहा है ।जिससे गांव में 5 चोरी हो चुकी है ।और एक दिन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम नही दे सके।  





लोगो ने बताया है कि गांव की मिली भगत से प्रधान समरथ सिंह और प्रधान प्रतिनिधि चोरी और मरने की साजीस की जा रही है ।इस मामले को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कोतवाली अजीतमल में करीब 1 महीने पहले अवगत करा दिया है ।, जिसमे पुलिस गांव में आकर पूछताछ करती है ।और शुक्रवार को गांव में चोरो ने फिर गांव में घुसने का प्रयास किया। जिसकी सूचना कोतवाली अजीतमल में दी। मौके पर थाना प्रभारी मुकेश चौहान और सीओ भारत पासवान और चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और पुलिस टीम गांव में पहुंची। और गांव के लोगो द्वारा चोरों की तलास की गांव के चारो तरफ घूमे और नहर के पास जाकर देखा तब तक चोर भाग गए थे । प्रधान समरथ सिंह और प्रधान प्रतिनिधि शिवम सिंह की जान का खतरा है हम लोगो की सुरक्षा व्यवस्था की जाए । पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।

Post a Comment