Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
औरैया यूपी

औरैया: भाग्यनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत फूटा ताल मैं राम राज्य की सरकार।


भाग्यनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत फूटा ताल में राम राज्य की सरकार



औरैया, 

बताया जाता है कि फूटा ताल पंचायत के प्रधान एवं सेक्रेटरी नंद राज यादव दोनों ने पंचायत को राम राज्य की सरकार  बना दी है इसमें चाहे जो कुछ भी कार्य हो वो सब ठीक ही है  

कैसा होता है राम राज की सरकार में आइए देखते है

प्राथमिक विद्यालय शिबूपुर की दशा दो सालों में बद से बत्तर हो चुकी है 

विद्यालय परिसर में गंदे पानी का भराव एवं बोंड्री बॉल का टूटा होना देखा नहीं जाता

आखिर अभिवावक अपने बच्चों को कैसे भेजेगा विद्यालय

जहां बच्चों को तरह तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है

चार इंच की बोंड्री जो जगह जगह से फटी पड़ी है

अगर बच्चे बाउंड्री के किनारे जाते है तो जान मान का खतरा बन सकता है 

जबकि सेक्रेटरी दो साल से बराबर बोल रहे हैं कि बाउंड्री आ चुकी है बनवा दी जाएगी अभी तक कोई सुनाई नहीं

विद्यालय परिसर के चारों तरफ से बाउंड्री का अर्द्ध टूटा होना बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है

विद्यालय गेट पर गंदे पानी का अंबार जिसमें बच्चे गिरने का डर 

विद्यालय गेट की दशा दयनीय 

विद्यालय के अंदर टायल्स का कार्य मानक विहीन 

चार पांच महीने पहले लगवाई गई थीं टायल्स जो उखड़ने लगीं हैं  उखड़ी जगह पर बच्चों का जाना भी खतरा बना हुआ है

अगर किसी बच्चे को जान मान का खतरा  हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन ?

कोई बच्चा अगर गंदे पानी  के गड्ढे में गिर जाए तो इसका जिम्मेदार कौन ?

अगर बाउंड्री किसी बच्चे के ऊपर गिर जाए तो इसका जिम्मेदार कौन


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।

Post a Comment