Cookie [false/7]

Our website uses cookies to improve your experience.

Contact Form

Dark mode Logo

Dark mode Logo

Default Image

timeago

Related Posts

×
औरैया यूपी

औरैया: जानवर चराने गया 45 वर्षीय ग्राम पंचायत सदस्य नदी पार करने के दौरान सेंगर नदी में डूबा।

 जानवर चराने गया 45 वर्षीय ग्राम पंचायत सदस्य नदी पार करने के दौरान सेंगर नदी में डूबा।


-थाना पुलिस सयुंक्त रूप से गोताखोरो की मदद से खोज में जुटी। 

     



औरैया- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जारपुरा के नगला छोटे निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह उम्र करीब 45 वर्ष जो रोज की तरह अपने घर से जानवरों को ले जाकर सेंगर नदी के किनारे उन्हें हरी घास को चराने के लिये जाता था। सोमवार दोपहर दो बजे जब उसके जानवर चरते हुए ग्राम घमसिया और नौगंवा के मध्य नदी पार कर दूसरी ओर चले गये तो सुरेंद्र उन्हें वापस लाने के लिये नदी में कूद कर उस ओर मौजूद अपने जानवरों को खदेड़ता हुआ नदी पार कर इस ओर आ रहा था। तभी वह बीच रास्ते में नदी के पानी का बहाव तेज होने के कारण वह अचानक पानी बह(गुम) गया। जिसकी जानकारी उसके सहयोगियों ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही सुरेंद्र घरवाले सहित अन्य परिजन सेंगर नदी की ओर दौड़ पड़े और आसपास गाँव के गोताखोरों की मदद से सुरेंद्र की खोजबीन करने लगे। इधर तब तक ग्राम प्रधान सुमित यादव ने घटना की जानकारी भरथना तथा अछल्दा पुलिस को दे दी। दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर सुरेंद्र की खोजबीन में जुट गई। 

ग्राम प्रधान ने बताया कि शाम साढ़े 5 बजे तक औरैया जनपद के ग्राम मढ़ापुर और भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम विरोधी से गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया है। जो सुरेंद्र की खोज कर रहे है। प्रधान ने बताया कि नदी में जल का स्तर अधिक व तेज बहाव होने के कारण खोजबीन में काफी दिक्कत आ रही है। वहीं घटना के सम्बंध में सुरेंद्र के भाई अवधेश, उमेश चंद्र, रनवीर, माँ किताब श्री के साथ चाचा ऐबरन सिंह सहित अन्य परिजन मौके पर मौजूद है।


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज

Post a Comment